हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन को फिल्म ‘दोस्ताना-2’ निकल दिया गया है, जब की फिल्म के कुछ दृश्य फिल्मा लिए गए थे। खबरों के मुताबिक, उनका ‘व्यव्हार प्रोफेशनल’ नहीं है कहते हुए उनको निकाल दिया गया, आपको बता दें की ऐसा पहली बार नहीं है, आज बात कर लेते है ऐसे ही कुछ सितारों की जिन्हें फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बाद निकाल दिया गया हो।
ऐश्वर्या राय – रानी मुखर्जी (फिल्म ‘चलते-चलते’)

फिल्म ‘चलते-चलते’ में ऐश्वर्या राय को शाहरुख़ खान के अपोजिट कास्ट किया गया था लेकिन ऐश्वर्या के Ex-Boyfriend सुपरस्टार सलमान खान की लगातार दखल अंदाज़ी के कारण शाहरुख़ खान, जो की फिल्म के प्रोडूसर भी थे को ब्यूटी-Queen को फिल्म से निकालना पड़ा बाद में ये रोले रानी मुखर्जी ने किया
जिया खान – दीया मिर्जा (फिल्म ‘तुमसा नहीं देखा’)
जिया खान उस समय मात्र 16 साल की थी और फिल्म की शूटिंग शुरू होने और कुछ दृश्यों के बाद निर्देशक अनुराग बासु को लगा की वो इस रोल के लिए अभी काफी छोटी है उसके बाद उन्हें निकाल दिया गया और यह रोल दीया मिर्ज़ा ने निभाया
करीना कपूर – अमीषा पटेल (फिल्म ‘कहो ना प्यार है’)

करीना कपूर अपने करियर की शुरुआत पहले ऋतिक रोशन के साथ करने वाली थी लेकिन उनकी मदर बबिता की बार-बार दखल अंदाजी की वजह राकेश रोशन को उन्हें रिप्लेस करना पड़ा और फिर ये रोल अमीषा पटेल ने निभाया
सोनू सूद – मोहम्मद जीशान अय्यूब (फिल्म ‘मणिकर्णिका’)

फिल्म मणिकर्णिका की शूटिंग की कमान सोनू सूद ने संभाल रखी थी लेकिन बीच में ही कुछ कारणों से उन्हें प्रोजेक्ट छोड़ना पड़ा और बाद में उनका रोल मोहम्मद जीशान अय्यूब ने निभाया
श्रद्धा कपूर – परिणीति चोपड़ा (फिल्म ‘साइना नेहवाल की बायोपिक’)

साइना नेहवाल बायोपिक में श्रद्धा कपूर साइना नेहवाल की भूमिका निभाने वाली थी लेकिन उनके स्वास्थय ठीक नहीं होने और समय की वजह से उनको रिप्लेस करना पड़ा और फिर ये रोल परिणीति चोपड़ा निभाया
ALSO READ: कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा व संकेत भोसले ने की सगाई, देखें एक दूसरे के प्यार में डूबने की तस्वीरें