कभी कभी घरवाले आपसे कहते है की जाओ एटीएम से पैसे निकाल लाओ लेकिन आपको पता है एटीएम का मतलब क्या होता है?, एटीएम के क्या कार्य है? एटीएम क्या है? एटीएम का हिंदी नाम क्या है? ATM का फुल फॉर्म क्या होता है? इस लेख में हम देंगे आपको इन सभी सवालो के जवाब
ATM का फुल फॉर्म होता है Automated Teller Machine (स्वचालित टेलर मशीन) सरल भाषा में समझिये यह एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो ग्राहकों को बिना शाखा प्रतिनिधि की सहायता के मूलभूत लेनदेन पूरा करने की क्षमता रखती है कोई भी व्यक्ति जिसके पास क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड है, इस मशीन के द्वारा पैसे निकल सकता और जमा भी करवा सकता है।
इसके अलावा बिल भुगतान और खातों के बीच स्थानांतरण कर सकते है लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना चाहिए की आपका खाता जिस बैंक में है उसी बैंक के एटीएम से लेन-देन करना चाहिए अगर आप दूसरे बैंक के एटीएम से लेनदेन करते है तो एक लिमिट के बाद आप से शुल्क लिया जा सकता है।
एटीएम को दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में ABM या कैश मशीन के रूप में भी जाना जाता है।
प्रमुख बिंदु
- ATM मशीन एक इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग आउटलेट हैं जो लोगों को बिना अपने बैंक की शाखा में जाए लेनदेन पूरा करने की सुविधा देती हैं।
- कुछ मशीन साधारण है जिनमे सिर्फ कैश देने की सुविधा हैं जबकि कुछ ऐसी है भी जो लेन-देन के अलावा चेक जमा, बैलेंस ट्रांसफर और बिल भुगतान करने की सुविधा देती है
- एक्स्ट्रा एटीएम शुल्क से बचने के लिए, जितनी बार संभव हो लेन-देन के लिए अपने बैंक की एटीएम मशीन का उपयोग करें।
एटीएम के प्रकार (Types of ATM)
ऑनसाइट एटीएम: जो एटीएम बैंक परिसर अंदर स्थित होते है उन्हें ऑनसाइट एटीएम कहते है।
ऑफसाइट एटीएम: बैंक परिसर के अलावा अन्य स्थानों पर स्थित होते है जैसे शॉपिंग मॉल, सरकरी कार्यालय के बाहर
व्हाइट लेबल एटीएम: ऐसे एटीएम जिनको गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी द्वारा चलाया जाता है।
येलो लेबल एटीएम: वह एटीएम है जो ऑनलाइन खरीदारी या कहें ई-कॉमर्स लेनदेन के लिए उपलब्ध कराया जाता है।
ब्राउन लेबल एटीएम: ऐसे एटीएम मशीन जिनका मालिक बैंक नहीं है परन्तु लेनदेन का मैनेजमेंट बैंक द्वारा किया जाता है
ओरेंज लेबल एटीएम: वे एटीएम मशीन जो शेयर लेनदेन के काम के लिए उपलब्ध करवाई जाती हैं।
पिंक लेबल एटीएम: ये एटीएम मशीनें जो महिलाओं के लिए होती है।
ग्रीन लेबल एटीएम: वे एटीएम मशीनें जो सिर्फ कृषि लेनदेन होती है।
वर्कसाइट एटीएम: सामान्यता वे एटीएम जो किसी कंपनी के परिसर में स्थित होते है।
मोबाइल एटीएम: वे एटीएम जो एक जगह से दूसरी जगह मूव हो सकते है।
ATM के पार्ट्स
एटीएम के इनपुट डिवाइस
इनपुट डिवाइस वे होते हैं जिनका उपयोग हम एटीएम में डेटा इनपुट करने के लिए करते हैं।
कार्ड रीडर
- एटीएम मशीन का कार्ड रीडर एक इनपुट डिवाइस है जिसमें आप अपना कार्ड डालते हैं और यह आपके कार्ड पर उपलब्ध जानकारी को पढता है।
- एटीएम में दो तरह के कार्ड रीडर होते हैं, मैग्नेटिक कार्ड रीडर और चिप कार्ड रीडर।
- आपके डेबिट कार्ड के पीछे एक काले रंग की स्ट्रिप होती है उसे मैग्नेटिक स्ट्रिप, आजकल जो नए कार्ड आये उनमे डेबिट कार्ड के आगे चिप लगी होती है।
- कार्ड रीडर का काम आपके कार्ड पर उपलब्ध जानकारी को पढ़ना और उसे सर्वर पर भेजना है ताकि सर्वर आपके आगे के बैंकिंग लेनदेन कर सके।
कीपैड
जब भी आप एटीएम पर लेनदेन करते है तो आपको इनपुट देने की जरुरत होती है, इनपुट का मतलब है जैसे कि आपका पिन, आपकी इच्छा राशि, ये सब इनपुट आप कीपैड के माध्यम देते है।
एटीएम के आउटपुट डिवाइस
डिस्प्ले स्क्रीन: एटीएम की डिस्प्ले स्क्रीन पर हमें अपने लेनदेन की सारी जानकारी दिखाई देती है
स्पीकर: एटीएम पर लगा स्पीकर हमे लेनदेन के दौरान निर्देश देकर हमारी सहायता करता है।
कैश डिस्पेंसर: एटीएम के जिस पार्ट से नगद (कैश) निकालता है उसे कैश डिस्पेंसर कहते है
रसीद प्रिंटर: एटीएम के इस पार्ट से नगद (कैश) की रशीद निकलती है
चिप वाले एटीएम कार्ड के लाभ

पहले वाले एटीएम कार्ड पर मैग्नेटिक स्ट्रिप लगा कर उसके अंदर सारी जानकारी स्टोर की जाती थी लेकिन इसमें समस्या यह थी कि कोई भी इस जानकारी कॉपी कर सकता था
इससे बचने के लिए बैंकों ने कार्ड पर चिप लगाकर उसमें यूजर की जानकारी को स्टोर करना शुरू कर दिया है, चिप इस तरह से काम करती है कि इसे केवल पढ़ा जा सकता है, किसी भी परिस्थिति में कॉपी नहीं किया जा सकता है।
एटीएम से सम्बंधित सामान्य प्रश्न
जॉन स्टीफन बैरेट ने 27 जून, 1967 को
07 जनवरी, 2021, भारत में एटीएम की संख्या 234,244 थी।
हाँ, आप अपने Registered Mobile और Smartphone App की मदद से नकद से पैसे निकल सकते है
18 साल
पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर
हम आशा करते है अब आप जान गए होंगे की एटीएम का फुल फॉर्म क्या है और आपको एटीएम से सम्बंधित बहुत सारे सवालो के जवाब मिल गए होंगे
यह भी पढ़ें: