कोरोना के इन नए लक्ष्णों को नज़रअंदाज़ न करें

हाल ही की ख़बरों के अनुसार, आधे से ज्यादा मरीज़ो को मुख संबंधी संक्रमण पाए गए है।

इनमे में से पहला है।

सूखा मुँह: सूखा मुँह का मतलब है लार का कम मात्रा में बनना, हालंकि जरुरी नहीं की सूखा मुँह इस बीमारी की वजह से हो, सूखे मुँह का कारण सही मात्रा में पानी नहीं पीने और मुँह खुला रख कर सोने से भी हो सकता है।

ज़ख़्म: मुँह के अंदर ज़ख़्म होने का कारण भी कोरोना वायरस हो सकता है।

COVID जीभ

वैज्ञानिको के अनुसार, इसमें जीभ सफ़ेद और अजीब सी दिखने लगती है। COVID जीभ में, आपका शरीर मुँह को बुरे बैक्टीरिया से बचाने के लिए पर्याप्त में लार नहीं बना पता है और इस लक्षण में चबाने और बोलने में कठिनाई होती है

Related Articles: रुसी वैक्सीन स्पुतनिक 5 को मिला उपयोग करने का क्लीयरेंस, जाने उसकी खास 3 बातें

Leave a Comment