बीकानेर शहर में कोरोना के लगातार बढ़ रहे प्रभाव का असर गणगौर पूजन उत्सव पर भी पड़ रहा है। हर साल की तरह चैत्र मास में निकलने वाली पूर्व राजपरिवार की शाही सवारी इस साल भी नहीं निकलेगी। कर्नल देवनाथ सिंह ने कहा की सवारी निकालने के लिए प्रशासन से इजाज़त मांगी थी, परन्तु कोरोना के चलते सवारी निकालने की इजाज़त नहीं दी गयी
इस बार गणगौर की सवारी शाही पहले की तरह से निकलने की उम्मीद थी। यहाँ पूर्व राजपरिवार गणगौर की सवारी जूनागढ़ जनाना ड्योढ़ी से चौतीना कुआ तक निकलता है तथा गणगौर को पानी पिलाने व भोग लगने की परंपरा है
ऐसा तीसरी बार है जब गणगौर माता की सवारी नहीं निकलेगी क्योंकि सवारी साल में दो बार निकलती है।
Related Articles: नीले रंग की ड्रेस में मुजरा करते हुए छायी काजल राघवानी, देखें वीडियो