मोबाइल के इस युग में आपने कई बार सुने होंगे दो शब्द ‘Incoming calls’ या Outgoing calls । कई बार आप मोबाइल से कॉल करते है तो आपको सुनने को मिलता है की आपकी Incoming Calls (इनकमिंग कॉल) या फिर Outgoing Calls (आउटगोइंग कॉल्स) की सेवा समाप्त हो गयी है कृपया रिचार्ज करवा ले। क्या आपको पता है Incoming Calls या Outgoing Calls का मतलब क्या होता है, आइये जानते है incoming call meaning in hindi और incoming call और outgoing call में क्या फर्क होता है?
Incoming Call Meaning In Hindi (इनकमिंग कॉल क्या होता है?)
आपके फ़ोन आने वाली कॉल को Incoming Calls कहते है, जरुरी नहीं की ये Audio Calls (मतलब जिसमे सिर्फ सुन सकते है) ही हो, यह Video Calls (मतलब जिसमे सुनने के साथ-साथ वीडियो भी आये) भी हो सकती है, हर आने वाली कॉल Incoming Calls कहलाती है चाहे फ़ोन से आये, Whatsapp पर आये या फिर किसी और ऐप से आये
नीचे दिए गए फोटो में देखें इनकमिंग कॉल में 2 ऑप्शन आते एक कॉल को काटने का और दूसरा उठाने का

Outgoing Call Meaning in हिंदी (आउटगोइंग कॉल क्या होता है)
आसान बातों में समझते है, आपके फ़ोन से की जाने वाली सभी कॉल्स Outgoing Calls कहलाती है चाहे आपने Whatsapp कॉल की हो या फिर फ़ोन कॉल, Outgoing Calls पेड होती है मतलब आपको कॉल करने के पैसे देने पड़ते है, ऐप से की जाने वाली कॉल्स फ्री होती क्योंकि वो इंटरनेट के माध्यम से की जाती है
Outgoing Calls में एक ऑप्शन आता है, सिर्फ कॉल को उठाने का, देखें पिक्चर्स:

Phone Call कितनी तरह की होती है।
- Incoming Audio या Video Calls
- Outgoing Audio या Video Calls
Incoming Call को कैसे चालू करें?
पहले तो Incoming Calls बंद नहीं होती थी लेकिन आजकल टेलीकॉम कंपनियों ने बंद करना शुरू कर दिया अगर आपका रिचार्ज ख़त्म हो जाता है तो, रिचार्ज ख़त्म होने के 5-7 दिन बाद Incoming Calls बंद हो जाती है
अनचाहे Incoming Calls को कैसे रोके?
कई बार कुछ अनजान लोग आपको कॉल कर कर के परेशान करते है तो आप उनको नंबर कांटेक्ट सेटिंग में जा कर ब्लॉक कर सकते है, वीडियो देखें: