JIO Phone next launch : जिओ ने किया सबसे सस्ता फ़ोन किया लॉन्च

Jio Phone Next स्मार्टफोन को लेकर पिछले काफी समय से लगातार जानकारी सामने आ रही है। फोन को भारत में गणेश चतुर्थी यानी 10 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। जियो फोन नेक्स्ट का ऐलान जून में आयोजित हुई 44वीं रिलायंस इंडस्ट्रीज की AGM में किया गया था। रिलायंस जियो और गूगल की साझेदारी में मिलकर बनाए जा रहे इस 4G स्मार्टफोन को बेहद किफायती फोन बताया जा रहा है।

हालांकि रिलायंस जियो ने 10 सितंबर को भारत में जियोफोन नेक्स्ट पेश करने की योजना बनाई थी, कंपनी ने 9 सितंबर को देर से एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से घोषणा की कि फोन वर्तमान में उन्नत परीक्षण में है, और इसका रोलआउट 4 नवंबर को दिवाली से पहले शुरू होगा।

जिओ नेक्स्ट फीचर्स –

ब्रांड – जिओ

मॉडल – नेक्स्ट

रिलीज़ डेट – 24 जून 2021

फॉर्म फैक्टर – टचस्क्रीन

कैमरा –

रियर कैमरा – yes

रियर कैमरा नंबर – 1

रियर फ़्लैश – LED

फ्रंट कैमरा – 1

सॉफ्टवेर –

ऑपरेटिंग सिस्टम – एंड्राइड

कनेक्टिविटी –

वाई फाई – yes

ब्लूटूथ – yes

जी पी स – yes

सिम – 2

ALSO READ: Incoming/Outgoing Call Meaning in Hindi

Leave a Comment