अथिया शेट्टी ने शेयर की केएल राहुल के साथ ली सेल्फी, लोगो ने लगाए अफेयर के कयास

पंजाब किंग्स के कप्तान और भारत के स्टार खिलाडी केएल राहुल, सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी से रिश्ते को लेकर चर्चा में रहते है। हालांकि दोनों ने कभी रिश्ते को खुलकर स्वीकार नहीं किया है परन्तु अभी दोनों की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जिसने ‘कुछ तो है’ की अफवाह को सुलगा दिया है।

कुछ समय पहले इन दोनों की डिनर की फोटोज वायरल हुईं थीं। रॉबिन उथप्पा की पत्नी शीतल गौतम ने डिनर की कुछ फोटोज इंस्टाग्राम शेयर की जिसमे अथिया शेट्टी और केएल राहुल भी थे।

केएल राहुल के 29वें जन्मदिन पर एक फोटोज शेयर करते हुए अथिया ने कैप्शन में लिखा, ‘grateful for you, happy birthday‘ 🎂🤎

दोनों की Understanding के बारे पिता सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) और मां माना शेट्टी को भी पता है। सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी बेटी जिसे चाहती है उसी से उसका रिश्ता करेंगे हालाँकि केएल राहुल का इससे पहले भी कई अभिनेत्रियों के साथ नाम जुड़ चुका है।

केएल राहुल का नाम आकांक्षा रंजन फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में काम कर चुकी है और ‘जन्नत’ फिल्म की अभिनेत्री सोनल चौहान व फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ की एक्ट्रेस निधि अग्रवाल भी इस लिस्ट में शामिल है। हालाँकि केएल राहुल ने अफेयर की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है।

Leave a Comment