Pia Bajpiee Biography in Hindi

पिया बाजपेयी हिंदी और साउथ फिल्म की एक जानी मानी अभिनेत्री है, इनका कॉमेडी फिल्म ‘गोवा’ निभाया रौशनी का किरदार आज भी सभी को याद है, इसके अलावा राजनीति से प्रेरित फिल्म ‘को’ में सारो का रोल भी काफी पसंद किया गया।

पिया का जन्म इटावा में हुआ है लेकिन बाद में वो दिल्ली आ गयी, इसी आशा में की उन्हें फिल्मो मौका मिल जाये। उनके इस निर्णय का घरवालों ने काफी विरोध किया था लेकिन फिर भी उन्होंने दिल्ली में एक कंप्यूटर कोर्स ज्वाइन कर लिया। अपना खर्चा चलाने के लिए उन्होंने पढ़ाना शुरू किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली और अपने पैसो से मुंबई आ गयी। यहाँ आकर डबिंग आर्टिस्ट, कमर्शियल प्रिंट-Ads और म्यूजिक वीडियो में काम करना शुरू कर दिया।

इसके बाद इनको बिग-बी अमिताभ बच्चन के साथ कैडबरी का और क्रिकेटर M S धोनी के साथ सोनाटा का एड किया, इन Ads ने फिल्म-निर्माता प्रियदर्शन का ध्यान खींचा और प्रियदर्शन ने कुछ Ads के लिए उन्हें Sign किया, यही से ही पिया की फिल्मो में एंट्री हुई।

बाद में प्रियदर्शन के कहने पर इन्होने तमिल फिल्म ‘पोइ सोल्ला पोरोम‘ में केंद्रीय भूमिका निभाई, फिल्म को A L विजय ने निर्देशित किया था उसके बाद। राजू सुंदरम की फिल्म एगन (जो की हिंदी फिल्म मैं हूँ ना का रीमेक थी) में अजित कुमार, नयनतारा और नवदीप के साथ-साथ एक कॉलेज स्टूडेंट (मैं हूँ ना में अमृता राव का जो रोल था) का किरदार निभाया।

एगन फिल्म की शूटिंग के फाइनल डे पर अजित कुमार ने पिया को निर्देशक वेंकट प्रभु से परिचय करवाया जिन्होंने 6 महीने बाद ‘गोवा’ फिल्म के लिए पिया Signed किया और इस फिल्म ने पिया बाजपेयी को name & fame दिया और उसके बाद K V आनंद की फिल्म ‘को’ ने उनको सुपरस्टार बना दिया

पिया बाजपेयी हाइट, वेट, ऐज और मुख्य किरदार

नामपिया बाजपेयी
व्यवसायअभिनेत्री
मुख्य किरदाररोशिनी, फिल्म – गोवा
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
Height5 फुट 3 इंच
वजन52 kg
जन्म तिथि27 सितम्बर 1990
उम्र (2021 के अनुसार)30 साल
जन्मस्थानइटावा, उत्तर प्रदेश, भारत
राष्ट्रीयताभारतीय
पर्दापण (Debut)तमिल – पोइ सोल्ला पोरोम (2008)
हिंदी – लाल रंग (2016)

फिल्मोग्राफी

Year Film Role
2008 Poi Solla Porom Amritha
Aegan Pooja
2009 Ninnu Kalisaka Bindu
2010 Goa Roshini
Bale Pandiya Vaishnavi
2011 Ko Saraswathi (Saro)
2012 Masters Daksha
Sattam Oru Iruttarai Jessamine
2013 Backbench Student Chaitra
Dalam Shruti
2014 Koottam Shruti
Nerungi Vaa Muthamidathe Maya
Aamayum Muyalum Thamara
Mumbai Delhi Mumbai Pia
2015 X: Past Is Present Shireen
2016 Laal Rang Poonam Sharma
2018 Mirza Juuliet Julie
Abhiyum Anuvum Anu
Abhiyude Kadha Anuvinteyum

ALSO READ:

Leave a Comment