Rubina Dialik Biography in Hindi

आज हम बात कर रहे BiggBoss-14 की विजेता रुबीना दिलैक की, रुबीना का जन्म 26 Aug 1987 को शिमला, हिमाचल प्रदेश में हुआ था। उन्होंने शिमला पब्लिक स्कूल और St. Bede’s College, शिमला से पढाई की है, इनके पिता एक लेखक है और जिन्होंने बहुत सारी किताबे लिखी है।

अपने शुरूआती दिनों में लोकल सौंदर्य स्पर्धा में भाग लिया और दो ख़िताब जीते। 2006 में मिस शिमला बनी और 2008 में मिस नार्थ इंडिया सौंदर्य स्पर्धा जीती, जो की चंडीगढ़ में हुई थी।

इन्होने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत छोटी बहु सीरियल से की जिसमे उनका राधिका नाम का किरदार टेलीविज़न पर खूब पसंद किया गया। हालांकि ये आईएएस बनना चाहती थी और आईएएस की तैयारी करती थी , इसी दौरान इन्होने एक ऑडिशन दिया और सलेक्ट हो गयी, साल 2011, में देवो के देव महादेव में सीता का रोल किया, इसके अलावा जीनी और जुजु जो एक हास्य सीरियल था उसमे जीनी का किरदार निभाया। इसके बाद 2012 में सास बिना सुसराल में सिमरन और 2013 में पुनर्विवाह में दिव्या नाम का किरदार निभाया

इसके बाद इन्होने शक्ति – अस्तित्व के एहसास की में एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभायी, जिसके लिए इन्हे ITA अवार्ड्स 2017 में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला। साल 2020 में, बिग-बोस 14 में एक प्रतियोगी के रूप में भाग लिया और विजेता बनी।

रुबीना दिलैक बायोग्राफी इन हिंदी

पूरा नामरुबीना दिलैक
व्य्वसायअभिनेत्री
जन्म तिथि26 August 1987
Height (लम्बाई)5 फुट 1 इंच
Weight (वजन)46 KG
उम्र33
जन्म स्थानशिमला, हिमाचल प्रदेश
राष्ट्रीयताभारतीय
गृहनगरशिमला, हिमाचल प्रदेश, भारत
स्कूल/कॉलेजसेंट बेडे कॉलेज, शिमला
शिमला पब्लिक स्कूल, शिमला
डेब्यूछोटी बहू
पिता का नामगोपाल दिलैक
माता का नामशकुंतला दिलैक
पसंदीदा फ़िल्मेंहम आपके हैं कौन, देवदास और जोधा अकबर
पसंदीदा अभिनेताअमिताभ बच्चन
पसंदीदा अभिनेत्रीमाधुरी दीक्षित, प्रियंका चोपड़ा
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पतिअभिनव शुक्ला

रुबीना दिलैक जीवन परिचय

Year Show Role
2008–2010 छोटी बहु राधिका शास्त्री
2008 बन्नो में तेरी दुल्हन Guest (as Radhika)
कसम से
2009 सात फेरे: सलोनी का सफर
2010 पवित्र रिश्ता
नचले वे विथ सरोज खान प्रतियोगी
2011–2012 छोटी बहु – 2 राधिका/ रूबी भरद्वाज 
2012 सास बिना ससुराल सिमरन/स्माइली गिल 
2013 सपने सुहाने लडकपन के Guest
पुनर्विवाह – एक नयी उम्मीद  दिव्या लखोटिआ
2013–2014 देवों के देव महादेव सीता
जीनी और जुजु जीनी
2014–2015 Box Cricket League 1 प्रतियोगी
2016–2020; 2021-present Shakti — Astitva Ke Ehsaas Ki Kinner Soumya Singh
2016 बिग-बोस 10 Guest (as Soumya)
2017 ससुराल सिमर का
Savitri Devi College & Hospital
बिग-बोस  11
Entertainment Ki Raat
2018 Tu Aashiqui
Ishq Mein Marjawan
बिग-बोस  12
2019 Khatra Khatra Khatra Guest
बिग-बोस  13 Guest (as Soumya)
2020–2021 बिग-बोस  14  प्रतियोगी


यह भी पढ़ें:

Kajal Aggarwal Biography in Hindi

Pia Bajpiee Biography in Hindi

Leave a Comment