कोरोना को बढ़ते मामलो को देखते हुए सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी (SEC) ने रुसी वैक्सीन स्पूतनिक-5 को आपातकाल में इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है।
भारत अभी दो वैक्सीन्स बना रहा है जिसमे पुणे का सीरम इंस्टिट्यूट कोविशिल्ड, जिसको ऑक्सफ़ोर्ड-अस्ट्रज़ेन्का ने बनाया है और Covaxin को भारत बायोटेक ने बनाया है।
आइए जानते है वैक्सीन की 3 खास बातें
- वैक्सीन की खुराक बनाने के लिए Russian Direct Investment Fund (RDIF) ने भारत की फार्मा कम्पनीज के साथ भागीदारी की है जिसमे Dr Reddy’s Laboratories and Vichrow Biotech भी शामिल है।
- रुसी वैक्सीन स्पूतनिक-5 ने अगस्त में बनने का दावा किया था लेकिन ज्यादा लोगो पर ट्रायल नहीं करने के कारण आलोचना झेलनी पड़ी थी।
- स्पूतनिक-5 को लगभग 92 परसेंट कारगर माना गया है।