ये लेख है संदीप वर्रियर के जीवन पर जो की हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। संदीप वर्रियर एक भारतीय क्रिकेट खिलाडी है जो मध्यम गति से बोल फेंकते है और फर्स्ट क्लास क्रिकेट तमिलनाडु की तरफ से और आईपीएल कोलकाता नाईट राइडर की तरफ से खेलते है।
इनका पूरा नाम संकरनकुट्टी संदीप वर्रियर है, इनका जन्म 4 April 1991 को त्रिशूर में हुआ था। इनके पिता का नाम संकरनकुट्टी और माता का नाम लक्ष्मी और बहन का नाम संध्या है, इन्होने स्कूल की पढाई मुंबई से की, उसके बाद ये केरला शिफ्ट हो गए और इंजीनियरिंग की पढाई बीच में ही छोड़ दी थी।
घरेलु क्रिकेट करियर
2018-2019 की विजय हज़ारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बने और उसी साल की रणजी ट्रॉफी में केरला की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लिए, इन्होने 10 मैचों में 44 विकेट लिए थे। 2019 की सैयद मुस्ताक अली T-20 ट्रॉफी में हैट-ट्रिक ली।
आईपीएल करियर
आईपीएल की बात की जाये तो संदीप को सबसे पहले रॉयल चैलेंजर बंगलौर की तरफ 2013 में खेले और 2015 में इनको Released कर दिया गया
2019 में आईपीएल से सिर्फ 10 दिन पहले इनको कोलकाता नाईट राइडर्स ने लिया, कमलेश नगरकोटी के चोट लगने के कारण
निजी जीवन

2019 में संदीप ने अपनी गर्लफ्रेंड आरती जो की एक अंतरराष्ट्रीय स्केटर है से विवाह कर लिया।
ALSO READ: श्रिया सरन जीवनी (बायोग्राफी) इन हिंदी