स्नेहा वाघ जीवन परिचय – Sneha Wagh Biography in Hindi

स्नेहा वाघ हिंदी सिनेमा की एक जानी मानी अभिनेत्री है, इन्होने अपनी पहचान इमेजिन टीवी पर आने वाले शो ‘ज्योति’ से बनायीं है। इसके अलावा इन्होने चंद्रगुप्त मौर्य सीरियल में ‘मूरा’ का रोल निभाया और ‘एक वीर की अरदास.. वीरा’ सीरियल में ‘रतन कौर’ सम्पूर्ण सिंह का किरदार निभाया

स्नेहा वाघ ने अपने करियर की शुरुआत 13 साल की उम्र में मराठी थिएटर से की, इनका पहला टीवी सीरियल ‘अधूरी एक कहानी’ में श्वेता के रोल से की जो की ज़ी मराठी पर प्रसारित हुआ था। इस शो से इन्होने रीजनल सिनेमा में खास पहचान बनाई, इसके बाद ‘काटा रुते कुणाला’ में मुख्य किरदार निभाया

टीवी धारावाहिक अधूरी एक कहानी से इन्होने हिंदी टीवी सिनेमा में कदम रखा और ज्योति के नाम से पहचान बनाई .

स्नेहा वाघ ने स्कूल Holy Cross Convent School, कल्याण और B.Sc., बिरला कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स ,साइंस & कॉमर्स. से की है और उसके बाद लंदन फिल्म अकादमी से फिल्म मेकिंग का कोर्स किया है।

नाम स्नेहा वाघ
व्यवसाय अभिनेत्री
मुख्य किरदार ज्योति शर्मा, टीवी सीरियल ज्योति में
पिता बिक्रमजीत कंवरपाल
वैवाहिक स्थिति Separated
Height 5 फुट 5 इंच
वजन 55 kg
जन्म तिथि 4 October 1987
उम्र (2021 के अनुसार) 33 साल
जन्मस्थान कल्याण, महाराष्ट्र 
राष्ट्रीयता भारतीय
स्कूल Holy Cross Convent Girls School, कल्याण, महाराष्ट्र 
विश्वविधालय बिरला कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स ,साइंस & कॉमर्स
पर्दापण (Debut) अधूरी एक कहानी (टीवी सीरियल)
पसंदीदा अभिनेता शाहरुख खान
पसंदीदा अभिनेत्री काजोल
पसंदीदा कार ऑडी

टेलीविजन

वर्षसीरियलकिरदार
2009–2011ज्योतिज्योति शर्मा
2012–2015एक वीर की अरदास – वीरारतन कौर’ सम्पूर्ण सिंह
2017शेर ए पंजाब – महाराजा रंजीत सिंहमहारानी राज कौर
2018चंद्रशेखरजगरानी तिवारी
2018–2019चंद्रगुप्त मौर्यमहारानी मूरा
2020कहत हनुमान जय श्री राममहारानी अंजना

एक दुःख भरी खबर ये है की हाल ही में इनके पिता बिक्रमजीत कंवरपाल का कोविद-१९ की वजह से निधन हो गया है।

स्नेहा वाघ फेमिली फोटो

ALSO READ: श्रिया सरन जीवनी (बायोग्राफी) इन हिंदी

Leave a Comment