इंडियन शूटर मनीष नरवाल और सिंहराज ने P4 – Mixed 50m Pistol SH1 फाइनल में गोल्ड और सिल्वर जीत लिया
19 वर्षीय मनीष ने पैरालिम्पिक्स का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 218.2 पॉइंट से गोल्ड मैडल अपने नाम कर लिया इसी बीच
सिंहराज अधाना ने अपना दूसरा सिल्वर मैडल 216.7 पॉइंट से अपने नाम कर लिया
बैडमिंटन में एसएल-4 में नोएडा के सुहास यतिराज ने फाइनल में पहुंच कर भारत के लिए अपने नाम दूसरा मैडल पक्का
कर लिया
इसके अलावा कृष्णा नागर भी एसएच-6 कैटगिरी में फाइनल में पहुंच गए है
ALSO READ: भारत की अगस्त टीकाकरण संख्या G7 राष्ट्रों की संयुक्त संख्या से अधिक