आज के डिजिटल युग में कंप्यूटर का बहुत अहम रोल है, सभी घरो में या तो लैपटॉप होता है या फिर डेस्कटॉप, लेकिन क्या आप जानते है, जब आप कंप्यूटर खरीदने जाते है तो दुकानदार कंप्यूटर के साथ UPS खरीदने की भी सलाह देता है, अब बात ये आती है की यूपीएस क्या होता है? यूपीएस का मतलब क्या होता है? इसका फुल फॉर्म क्या है? इन सब प्रश्नो के जवाब हम देने जा रहे है
यूपीएस का फुल फॉर्म होता है ‘Uninterruptible Power Supply‘ और हिंदी में इसको अबाधित बिजली आपूर्ति के नाम से जानते है , यूपीएस को बैटरी बैकअप के रूप में भी जानते है, मतलब अगर लाइट चली जाए या फिर वोल्टेज कम हो जाये तब भी आपका कंप्यूटर चलता रहेगा जितनी यूपीएस की क्षमता (लगभग 15-20 मिनट) है। चर्चा करते है विषय ‘ups full form in hindi‘ पर

यूपीएस के प्रकार
तीन प्रकार की अबाधित बिजली आपूर्ति होती है।
- स्टैंडबाय यूपीएस
- लाइन इंटरैक्टिव यूपीएस
- स्टैंडबाई ऑनलाइन हाइब्रिड यूपीएस
स्टैंडबाई यूपीएस: स्टैंडबाय यूपीएस का सबसे ज्यादा उपयोग कंप्यूटर के साथ किया जाता है जैसे लाइट चली गयी या डिम हो गयी ये एक्टिव हो जाता है और आप अपना वर्क सेव कर सकते है और प्रॉपर शॉट डाउन का मौका देता है।
लाइन इंटरैक्टिव यूपीएस (डबल कन्वर्जन): ये स्टैंडबाय से अलग है क्योंकि डीसी/एसी इन्वर्टर हमेशा ऑन रहता है। इसका मतलब है कि लाइट के स्रोत और बैटरी के बीच कोई स्थानांतरण समय नहीं होगा इससे बिजली जाने पर अधिक सेफ रहेगा
स्टैंडबाई ऑनलाइन हाइब्रिड यूपीएस: इसका डिज़ाइन स्टैंडबाय यूपीएस की तरह ही होता है लेकिन इसमें लाइन इंटरैक्टिव यूपीएस के भी गुण होते है ये वोल्टेज कम हो या फिर ज्यादा नियंत्रण कर लेगा, ये छोटे मोटे बदलाव पर बैटरी का इस्तेमाल नहीं करता और कम और ज्यादा वोल्टेज पर भी चार्ज होता रहता है।
यूपीएस के फायदे
- ये बिना शोर करे बिजली बैकअप प्रदान करते हैं और बिजली जाने पर तुरंत पावर बैकअप देते है।
- जनरेटर की तुलना में सस्ते होते हैं।
- इन्हे ज्यादा रखरखाव की आवश्यकता नहीं होती है। यदि बैटरी क्वालिटी अच्छी है तो यूपीएस लम्बे समय काम करते है और बैकअप देते है।
यूपीएस के नुकसान
- मुख्य बात यह है की इनसे आप भारी उपकरण नहीं चला सकते, जब तक कि आप अलग से बैटरी नहीं जोड़ते है।
- यूपीएस उन जगह के लिए सही है जहां बिजली की कटौती एक या दो घंटे तक की होती है।
- यूपीएस में बैटरी की अहम् भूमिका है अगर उसमे काम गुणवत्ता वाली बैटरी है तो यूपीएस बहुत महंगा रहता है क्योंकि बैटरी का जो तरल है उसे बार-बार बदलना पड़ता है।
निष्कर्ष
- ऑफलाइन/स्टैंडबाय यूपीएस हमारी बेसिक जरूरतों को पूरा करता है इसका उपयोग होम कंप्यूटर, प्रिंटर, या स्कैनर के संचालन के लिए कर सकते है।
- ऑनलाइन यूपीएस बहुत विश्वसनीय है और सर्वोत्तम सुरक्षा देता है ये बिना स्थानांतरण का समय लिए काम करता है इसका उपयोग डाटा सेंटर, ICU जैसी जगह पर होता है।
- लाइन-इंटरैक्टिव यूपीएस वह के लिए होता है जहाँ लाइट सैग (मतलब थोड़े समय के लिए लाइट का कम होना) और सर्जेस (मतलब थोड़े समय के लिए लाइट का ज्यादा होना) होता है, बिजली की खपत कम होती है।
सामान्य प्रश्न
होम कंप्यूटर, स्कैनर, प्रिंटर आदि के लिए बैटरी बैकअप और सर्ज प्रोटेक्शन देता है।
यूपीएस का मुख्य काम बिजली सप्लाई को जमा करना है जबकि इन्वर्टर का काम है AC पावर को DC पावर में परिवर्तित करना है।
यूपीएस पहले AC को DC में कन्वर्ट करता है जिससे बैटरी को चार्ज होती है और फिर बैटरी से ही DC को AC में बदलता है।
आशा करते है अब आप जान गए होंगे की UPS Full Form in Hindi या फिर यूपीएस की फुल फॉर्म क्या होती है, इसके क्या फायदे और नुकसान है और इसका उपयोग कहाँ पर होता है।
यह भी पढ़ें: