ज़रीन खान बायोग्राफी इन हिंदी

ज़रीन खान एक जानी मानी भारतीय अभिनेत्री है, इन्होने हिंदी फिल्मो के साथ कुछ तमिल और पंजाबी फिल्मो में भी काम किया है। 2010 में आयी फिल्म ‘वीर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसमे सलमान खान मुख्य भूमिका में थे। ज़रीन पहले डॉक्टर बनना चाहती थी लेकिन आर्थिक परिस्थिति की वजह पढाई बीच में ही छोड़नी पड़ी। आईये पढ़ते है, ज़रीन खान बायोग्राफी हिंदी में

फिर उन्होंने रेडी (आइटम नंबर किया ‘करैक्टर ढीला’) , वजह तुम हो (कामुक थ्रिलर फिल्म) और हाउसफुल 2 में अभिनय किया है। इसके अलावा अली फजल के साथ एक वीडियो “प्यार मंगा है” में अभिनय किया।

साल 2017, अक्सर-2 में नज़र आयी जिसका निर्देशन अनंत महादेवन ने किया है व 2018 में विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी ‘1921’ अभिनय किया है। ज़रीन खान अंशुमन झा के साथ एक फिल्म जिसका टाइटल है ‘हम अकेले हैं तुम’ कर रही है जो 2021 में रिलीज़ होने वाली है।

जरीन खान का जन्म 14 मई 1987 को पठान परिवार, मुंबई में हुआ था। वे हिंदी भाषा के साथ-साथ उर्दू, इंग्लिश व मराठी बोलने में निर्पूण हैं। रिजवी कॉलेज ऑफ़ साइंस से पढाई पूरी करने के बाद फिल्म जगत में कदम रखा, इनके फ़िल्मी करियर की शुरुआत का श्रेय सलमान भाई को जाता है और इनका चेहरा कटरीना कैफ काफी मिलता जुलता है, इसी कारण इनकी पहली फिल्म देखने वालो ने तो इन्हे कटरीना कैफ समझ लिया था

फिल्मोग्राफी

  • रेडी
  • हेट स्टोरी 3
  • अक्सर 2
  • हम भी अकेले तुम भी अकेले
नामज़रीन खान
व्यवसायअभिनेत्री
पर्दापण (Debut)फिल्म – वीर
जन्मतिथि14 मई 1987
जन्मस्थानमुंबई, महाराष्ट्र
विश्वविधालयरिज़वी कॉलेज ऑफ़ साइंस, मुंबई
पसंदीदा अभिनेतासलमान खान
पसंदीदा अभिनेत्रीकरीना कपूर
कार कलेक्शनऑडी Q7
पसंदीदा फिल्मजब वी मेट, टाइटैनिक, अवतार


यह भी पढ़ें:

Kajal Aggarwal Biography in Hindi

सरबंती चटर्जी बायोग्राफी इन हिंदी

Leave a Comment